चूड़ी कारखाने से पांच बालश्रमिकों को कराया मुक्त

0
200

जयपुर। भट्टा-बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चूड़ी बनाने के कारखाने में काम कर रहे पांच बालश्रमिकों को छुड़ाया है। वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान कारखाना संचालक वाल्मीकी चौधरी निवासी नीमचक बथानी जिला गया( बिहार) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भट्टा-बस्ती थाना इलाके में स्थित एक मकान में चुड़ी बनाने कारखाना है। जिसमें बालश्रमिकों से काम करवाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मकान पर दबिश दी। इस दौरान वहां पांच नाबालिक बच्चे चुडी बनाते हुए पाए गए, जिन्हे पुलिस ने छुड़वाया। इधर पुलिस कार्रवाई के दौरान कारखाना वाल्मीकी चौधरी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बाल श्रमिकों करवाने का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक मुक्त कराए गए सभी बच्चे बिहार के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 10 साल से लेकर 15 साल तक के बीच है। पूछताछ में सामने आया कि कारखाना मालिक सभी बच्चों से 12 से 14 घंटे तक चूड़ी बनाने का कार्य करवाते था। आरोपित बिहार से गरीब तबके के नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता की बिना सहमति से जयपुर लाकर उन बच्चों को चुडी बनाने के काम में लगा देता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here