हनी ट्रैप में फंसा अपहरण कर व्यवसायी से लूटपाट करने वाली युवती सहित पांच बदमाश बापर्दा गिरफ्तार

0
150
Five criminals, including a woman who honey-trapped a businessman, kidnapped him and looted him, were arrested.
Five criminals, including a woman who honey-trapped a businessman, kidnapped him and looted him, were arrested.

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप में फंसाकर अपहरण कर व्यवसायी से लूट मामले में युवती सहित पांचों बदमाशों को बापर्दा को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि योजना के तहत आरोपी युवती ने व्यवसायी को मिलने बुलाया था और इसके बाद अपने चार दोस्तों की मदद से बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए 22 हजार रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप में फंसाकर अपहरण कर व्यवसायी से लूट मामले में मुस्कान खान उर्फ सोनिया (22) निवासी हरियाणा हाल मुहाना, विकास मीणा उर्फ विक्की मीना (20) निवासी उनियारा टोंक हाल मुहाना, साजिद खान (22) निवासी उनियारा जिला टोंक हाल मुहाना, लोकेश मीणा (20) निवासी माधोपुर और राहुल मीना (20) निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पिछले छह महीने से योजना के तहत ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को फंसाया गया था और आरोपित युवती मुस्कान खान उर्फ सोनिया ने व्यवसायी को सीमा नाम बताकर कॉल किया था। प्रॉपर्टी बेचने और इन्वेस्ट करने के बहाने व्यवसायी से बातचीत करने लगी। आरोपी सोनिया ने 21 नवंबर की शाम व्यवसायी को कॉल कर केसर चौराहा पर मिलने बुलाया। मिलने जाने पर वह अकेली थी। व्यवसायी के साथ वह कार में बैठकर वह चाय पीने गई।

चाय पीने के बाद व्यवसायी जब वापस छोडने गया तो चार बदमाश आकर जबरन कार में बैठ गए। बदमाशों ने मारपीट कर उसे कार में बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपितों ने कई घंटों तक पीड़ित व्यवसायी को बंधी बना कर कार में इधर-उधर घुमाते रहे। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट कर व्यवसायी से ऑनलाइन 1.80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए और फिर चोखी ढाणी के पास उसे छोड़कर फरार हो गए। घायल हालत में पीड़ित व्यवसायी जैसे-तैसे राहगीरों की मदद से थाने पहुंचा और आपबीती सुनाते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों को ट्रेस आउट कर दबिश देकर धर-दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here