पांच दिवसीय अर्हम स्वात्म साधना शिविर का हुआ समापन

0
257
Five day Arham Swatm Sadhana camp concluded
Five day Arham Swatm Sadhana camp concluded

जयपुर। मीरामार्ग के आदिनाथ भवन पर चातुर्मास रत मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित पांच दिवसीय अर्हं स्वात्म साधना शिविर का रविवार को भव्य समापन किया गया। इससे पूर्व शिविरार्थियों को प्रातः राजावत फार्म एस एफ एस स्थित शिविर स्थल से गाजे बाजों के साथ आदिनाथ भवन लाया गया ।

आचार्य विद्यासागर महामुनिराज की पूजा के बाद आचार्य समय सागर महाराज एवं मुनि प्रणम्य सागर महाराज का अर्घ्य चढाया गया। तत्पश्चात अष्ट प्रतिमाधारी डी सी जैन एवं परिवार जनों ने संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महामुनिराज एवं आचार्य समय सागर महाराज के चित्र का जयकारों के बीच अनावरण किया । भगवान आदिनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। समाजश्रेष्ठी कमल किशोर, पंकज कुमार, अजित कुमार छाबड़ा परिवार ने मुनि प्रणम्य सागर महाराज के पाद पक्षालन एवं शास्र भेट करने का पुण्यार्जन प्राप्त किया।

तत्पश्चात शिविरार्थियों का समिति की ओर से नन्द किशोर पहाड़िया, विनोद जैन कोटखावदा, सुशील पहाड़िया, राजेश काला आदि ने प्रमाण पत्र एवं जिनवाणी भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूरा पाण्डाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर पूरे देश से आये शिविरार्थियों ने अपने पांच दिन के अनुभव सुनाएं। अर्हम योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में मीरा मार्ग के आदिनाथ भवन पर धर्म सभा में प्रवचन से पूर्व आचार्य विद्यासागर महामुनिराज की संगीतमय पूजा की गई। इस मौके पर समाजश्रेष्ठी आदि ने श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सोमवार को मनाया जाएगा रक्षाबंधन वात्सल्य पर्व

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील बैनाडा एवं उपाध्यक्ष तेज करण चौधरी ने बताया कि मीरामार्ग के श्री आदिनाथ भवन पर मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में सोमवार, 19 अगस्त को प्रातः सवा 8 बजे रक्षाबंधन वात्सल्य पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर रक्षाबंधन कथा का संगीतमय वाचन किया जाएगा। मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज के प्रवचन होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here