पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला संपन्न

0
89

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी), जयपुर द्वारा आयोजित “सतत विकास की दिशा में एआई एकीकृत स्मार्ट ई-मोबिलिटी” पर 5 दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला 22 नवम्बर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह कार्यशाला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की गई थी, जिसमें देश से कई विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और उद्योग पेशेवरों ने भाग लिया। इस कार्यशाला ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा का अवसर प्रदान किया।

कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों ने एआई-आधारित ग्रिड ऑप्टिमाइजेशन, स्मार्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, और इलेक्ट्रिक वाहनों (इ.वी.) के जीवन चक्र पर्यावरणीय प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया। इस कार्यशाला ने एआई-संलग्न स्मार्ट ई-मोबिलिटी के भविष्य के लिए शोध, प्रौद्योगिकियों और नीतियों पर चर्चा करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। कार्यशाला के अंतिम दिन में दो प्रमुख सत्र आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here