पाँच दिवसीय दूसरा जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट 23 अप्रैल से जयपुर में

0
267
Five-day second Jaipur Open Classical FIDE Rated Chess Tournament to be held in Jaipur from April 23
Five-day second Jaipur Open Classical FIDE Rated Chess Tournament to be held in Jaipur from April 23

जयपुर। गुलाबी नगरी में पाँच दिवसीय जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 23 से 27 अप्रैल जयपुर क्लब में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन वेव्स और जेएचडब्ल्यू (जयपुर हेल्थ एंड वैलनेस) की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के बीच मानसिक स्वास्थ्य और चेस जैसे प्राचीन खेल को रजास्थान में बढ़ावा देना है।

अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए, जेएचडब्लू के संस्थापक और सीईओ, हिम्मत सिंह ने बताया कि, “हेल्थ और वेलनेस की पहल में अग्रणी नाम जयपुर हेल्थ एंड वेलनेस, इस टूर्नामेंट के साथ पहले संस्करण से जुड़ा है। हमें ऐसी पहल में भागीदार होने पर गर्व है, जो स्वास्थ्य और बुद्धि दोनों को प्रभावित करता है। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री, दीया कुमारी द्वारा 23 अप्रैल को सुबह 9ः30 बजे जयपुर क्लब में किया जायेगा।

इसके अलावा उद्घाटन समारोह में नारायण अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर, बलविंदर सिंह वालिया; केयर हेल्थ इंश्योरेंस के रीजनल हैड, राहुल पचोरी; रॉयल जयपुर क्लब से रवि बजाज; मध्य प्रदेश से कैट के जोनल हेड, भूपेंद्र जैन; चेस महासंघों और स्वास्थ्य सेवा संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल होंगे।“

वेव्स के संस्थापक जयेंद्र चतुर्वेदी और अमरीश जोशी ने बताया कि, “सह-आयोजक वेव्स, राजस्थान में शतरंज को लोकप्रिय बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे है। इस संस्करण में 4 से 84 साल के प्रतिभागी 20 राज्यों के लगभग 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और पूरे भारत से लगभग 500 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल होने आ रहे हैं।

इस टूर्नमेंट में 100 पुरस्कार दिए जाएंगे जिसकी कुल राशि 11.5 लाख है, जिससे जयपुर और पूरे राजस्थान में शतरंज के बारे में जागरूकता और उत्साह में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। टूर्नामेंट का क्लासिकल प्रारूप खिलाड़ियों को 90 मिनट+30 सेकंड खेलने का मौका देगा, जो सर्वश्रेष्ठ शतरंज कौशल के लिए आदर्श है।

भाग ले रहे खिलाड़ियों में अरुण कटारिया फिडे मास्टर एंड टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी, एस के राठौर फिडे मास्टर; विनोद शर्मा और पंकज शर्मा, कैंडिडेट मास्टर्स; वेदिका पाल, वूमेन कैंडिडेट मास्टर; साथ ही 11 और एरिना टाइटल खिलाड़ी शामिल हैं। जयपुर से पी आर हर्ष; मिलिंद गावड़े; पवन सैन; अर्पित सक्सेना; महेंद्र लखियानी; सिद्धांत चतुर्वेदी; रुद्रदामन मेड़तिया; भव्या गुप्ता और अर्णव गुप्ता भी भाग ले रहे हैं।“

जेएचडब्लू के सह-संस्थापक भूपेंद्र सिंह और आर.के. व्यास ने बताया कि “नारायण अस्पताल टूर्नमेंट के मेडिकल पार्टनर, केयर हेल्थ इंश्योरेंस इस आयोजन के सहयोगी और साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा पार्टनर भी है, जो इस बौद्धिक पहल के स्वास्थ्य और कल्याण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करता है। यह टूर्नामेंट न केवल एक शतरंज प्रतियोगिता है बल्कि यह दुनिया के सबसे पुराने और सबसे सम्मानित खेलों में से एक के माध्यम से मानसिक अनुशासन, सामुदायिक जुड़ाव और युवा सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने का आंदोलन है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here