साइबर शील्ड अभियानः फर्जी कॉल सेंटर बनाकर एईपीएस सेवा देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच ठग गिरफ्तार

0
124
Five fraudsters arrested for cheating in the name of providing AEPS service by setting up a fake call center
Five fraudsters arrested for cheating in the name of providing AEPS service by setting up a fake call center

जयपुर। विधाधर नगर ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाये जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए किराये की दुकान में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर राजस्थान व अन्य राज्यों में एईपीएस सेवा देने के नाम पर ठगी की वारदात करने वाली पांच युवतियों सहित पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार ठगों से तीन लैपटॉप, छह मोबाईल, पिं्रटर, राउटर व दस अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड व अन्य उपकरण जब्त किए गए है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने प्रयुक्त सिम कार्ड व खातों के खिलाफ राजस्थान व अन्य राज्यों में दर्ज है और साइबर ठगी की लगभग 50 से अधिक अधिक वारदात करना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाये जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए किराये की दुकान में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर राजस्थान व अन्य राज्यों में एईपीएस सेवा देने के नाम पर ठगी की वारदात करने गिरोह खुलासा करते हुए गिरोह के शातिर ठग अविनाश सैनी (24) निवासी हरमाडा जयपुर ,लोकेश गुर्जर (24) निवासी विश्वकर्मा जयपुर,दुर्गेश शर्मा (22) निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर, ज्योति राठौड़ (24) निवासी कालवाड़ जयपुर और शकुंतला बाकोलिया उर्फ कविता (20) निवासी करधनी जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लैपटॉप, छह मोबाईल, प्रिंटर, राउटर व दस अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड व अन्य उपकरण बरामद किए है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस फर्जी कॉल सेंटर का मुख्य सरगना अविनाश सैनी है। जो अपने गिरोह को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करा कर दो-तीन ठगी की वारदातों के बाद सिम कार्ड बदलवा लेता है। आरोपित वेबसाईट aepsseva.com पर ईमित्र सेवा देने के नाम पर ठगी की वारदात करते है। इसके अलावा आरोपित ई- मित्र संचालकों को अधिक मुनाफा देने के नाम पर उनसे अलग-अलग खाते मे रुपये ट्रांसफर करवा कर वारदात को अंजाम देते है।

वहीं वेबसाइट पर कार्य करने के लिए ई-मित्र संचालकों को स्वयं के प्लान सिल्वर, गोल्ड, डायमंड के तहत कार्य करने पर कमीशन का लालच देकर ठगी की वारदात करते है। आरोपित पिछले छह माह मे पूरे भारत भर से लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है।

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित गोल्डन टावर विद्याधर नगर में फर्जी कॉल सेंटर कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की कार्रवाई की गई।

ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने के कार्य में उपयोग में लिये जा रहे विभिन्न सिमों तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के खिलाफ राजस्थान एवं अन्य राज्यों मे साइबर पोर्टल पर 50 से अधिक शिकायत रजिस्टर्ड है। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे पूछताछ में और अधिक साइबर ठगी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here