श्री राम मंदिर प्रन्यास में बाईस जनवरी को होगा पांच कुंडीय महायज्ञ

0
422
Five Kundiya Mahayagya will be held on 22nd January in Shri Ram Mandir Pranyas.
Five Kundiya Mahayagya will be held on 22nd January in Shri Ram Mandir Pranyas.

जयपुर। आदर्श नगर में स्थित श्रीराम मंदिर प्रन्यास श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 21 जनवरी शाम साढ़े चार बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा और बाईस जनवरी को पांच कुंडीय महायज्ञ होने जा रहा है।

समिति के महामंत्री अनिल खुराना ने बताया कि 21 जनवरी शाम साढ़े 4 बजे से भजन संध्या आयोजित की जाएगी। शाम साढे़ 5 बजे पंडित विजय शंकर मेहता एक शाम राम भक्त हनुमान के नाम कार्यक्रम में हनुमान जी की भक्ति और भगवान श्रीराम केक प्रति प्रेम और समर्पण का गुणगान करेंगे। विजय शंकर मेहता जीवन प्रबंधन गुरू है और इस व्याख्यान के माध्यम से सरल जीवन के सूत्र बताएंगे। रात्रि साढ़े 8 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती की जाएगी। 22 जनवरी अयोध्या में प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव वाले दिन श्रीराम मंदिर आदर्श नगर में भी विशेष आयोजन होंगे। जिसमें प्रात 8 बजे पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

प्रात 11 बजे बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या से प्रसारित प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिसमे पश्चात भजन कीर्तन किए जाएगे।शाम को भव्य दीपमाला सजाई जाएगी और ढोल ताशे गूंजेंगे । शाम साढ़े 6 बजे पंडित प्रेम प्रकाश दुबे बॉम्बे वाले के द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। रात्रि साढ़े 8 बजे भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here