फिल्मी स्टाइल से चोरी करने वाले गया गैंग के सरगना सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

0
258

जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गया गैंग के सरगना सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग के बदमाश फिल्मी स्टाइल से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। हुलिया बदलकर चुराए माल को ज्वैलर्स को बेचकर मिले रुपयों से मौज-मस्ती का शौक पूरा करते थे। पुलिस की पूछताछ में गैंग के बदमाशों ने जयपुर शहर में एक दर्जन से अधिक नकबजनी-चोरी की वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर ( पश्चिम ) अमित कुमार ने बताया कि झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गया गैंग के सरगना अरबाज उर्फ गया (26), उसके भाई मोहम्मद रउफ उर्फ लला (19) व शाहिद (19) निवासी सदर टोंक हाल विजय नगर कच्ची बस्ती भट्टाबस्ती और मोहम्मद अब्बास (45) निवासी कोतवाली सीकर हाल उद्योग नगर झोटवाड़ा व राकेश सोनी (35) निवासी मौलासर नागौर हाल प्रताप नगर शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है। पूछताछ में गिरफ्तार सरगना ने गैंग के साथ मिलकर जयपुर शहर में करीब एक दर्जन से अधिक नकबजनी,चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि फिल्मी स्टाइल से गैंग के बदमाश नकबजनी,चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। दिन के समय गैंग के बदमाश रेकी करते और रात को वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस से बचने के लिए वारदातस्थल के पास ही छिपने का ठिकाना ढूंढ़कर रखते थे। नकबजनी,चोरी के दौरान पूरे शरीर को कपड़े से ढका रखते थे। हाथों में गल्ब्स व सिर पर हेलमेट लगाए रखते थे। जिससे आसानी से उनकी पहचान नहीं हो सके। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए छोटे-छोटे सकड़े रास्तों से बचाव करते हुए अपने घर तक पहुंचते थे। घर से हुलिया बदलकर ज्वैलर्स को चोरी के गहने बेचते थे। चोरी का माल बेचकर मिले रुपयों से अपनी मौज-मस्ती का शौक पूरा करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here