दिल्ली के दो शातिर नकबजनों सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

0
406
Five miscreants including two vicious Nakbajans from Delhi arrested
Five miscreants including two vicious Nakbajans from Delhi arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी)ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के दो शातिर नकबजनों सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों को अगली वारदात की फिराक में थे,जिन्हे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे तक पीछा करते हुए दबोचा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस और पूर्व डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन राहुल यादव निवासी यूपी हाल दिल्ली,दीपक उर्फ दीपू निवासी दिल्ली,महेश सुटवाल निवासी बहरोड,प्रदीप सूटवाल निवासी बानसूर जिला कोटपुतली और नितिन सूटवाल निवासी कोटपुतली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त दुपहिया और चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

जिन्होंने पूछताछ में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। अब तक की गई पूछताछ से सामने आया है कि आरोपित प्रदीप सूटवाल, महेश सूटवाल व नितिन सूटवाल जो की एक ही गांव उधो का बास, पुलिस थाना बानसूर जिला कोटपूतली बहरोड़ के रहने वाले है, के द्वारा बाबू खान के फॉर्म हाउस, डेहर की ढाणी ईलाका थाना खो नागौरियान में 4 हजार 500 रूपये महीने से रंग पेंट का कार्य करना बताकर किराये से फॉर्म लिया जाकर दिल्ली से अपनी गैंग के साथी शातिर नकबजन दीपक उर्फ दीपू, गौरव, राहुल, सुमित उर्फ टल्ली को जयपुर बुलाया जाकर आपस में षडयंत्र रचकर उनको जयपुर में संभावित स्थानों जहां अभियुक्तगण द्वारा मकानों में चोरी की जा सके, की रैकी करवाई गई।

आरोपित दीपक उर्फ दीपू गौरव, राहुल, सुमित उर्फ टल्ली को अभियुक्त नितीन के नाम से एक स्कूटी ली जाकर महेश सूटवाल व प्रदीप सूटवाल द्वारा मकानों में चोरी के लिये उपलब्ध करवाई गई। आरोपित गौरव,राहुल, सुमित उर्फ टल्ली द्वारा प्रकरण हाजा की वारदात भी इसी स्कूटी से आवागमन कर की गई है। आरोपित की ओर से जयपुर शहर में की गई वारदातों के पश्चात् चोरी के माल को जयपुर से दिल्ली ले जाकर बेचने के लिये आरोपित की कार के पीछे अभियुक्त महेश सूटवाल द्वारा स्वयं की स्कूटी चलाकर चोरी के माल को कोटपूतली तक पहुंचा जाता था।

आरोपित महेश सूटवाल, प्रदीप सूटवाल व नितीन सूटवाल द्वारा अपने साथियों को दिल्ली से बुलाकर उनको शरण देकर जयपुर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिलवाया गया। आरोपित दीपक उर्फ दीपू, गौरव, राहुल,सुमित उर्फ टल्ली, प्रदीप सूटवाल पर दिल्ली में चोरी व नकबजनी के काफी प्रकरण पंजीबद्ध है, जिस कारण दिल्ली में आसानी से पहचान होने के भय से उनके द्वारा जयपुर शहर को नकबजनी की वारदातों को चुना गया। आरोपी विभिन्न प्रकार के नशे के आदी है, जिसकी पूर्ति के लिये चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपियों के विरुद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज है, जिनका रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here