जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों से वाहन चोरी करने वाले पांच बदमाशों को धर—दबोचा है और उनके पास से आठ चुराई गई बाइक भी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने जयपुर से चोरी बाईक उत्तर प्रदेश मथुरा शहर में बेचने वाले वांटेड मुख्य आरोपित का पीछा करते हुए दिल्ली से दबोचा और साथ ही एक खरीददार को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया बदमाश उत्तर प्रदेश पुलिस के वाहन चोरी प्रकरण में वांटेड भी है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों से वाहन चोरी करने वाले सोनू कुमार निवासी मथुरा(उत्तर प्रदेश), विमल उर्फ बिल्लू निवासी भरतपुर हाल मथुरा(उत्तर प्रदेश), टीकम बैरवा निवासी वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर, अजय सैनी निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर और प्रताप सिंह उर्फ अंकुश सिंह निवासी मुरैना जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) हाल सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आठ चोरी की बाइक भी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















