जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के रायसर थाना इलाके में बुधवार सुबह भटकाबाँस गांव के पास दौसा मनोहरपुर हाईवे पर ट्रक और जीप (तूफान) की टक्कर में दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में दूल्हे समेत आठ बाराती घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद शव बुरी तरह से गाड़ी में फंस गए। काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका।
पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ियां आमने-सामने की जोरदार भिडंत हुई। जीप में शहडोल (मध्यप्रदेश ) से लौट रही बारात के लोग सवार थे। घायलों को निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। बाकी 4 में से 1 महिला (दुल्हन) मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली थी। बाकी 2 युवक सीकर और 1 झुंझुनूं के रहने वाले थे।
हादसे में दुल्हन भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा निवासी मंडोली शहडोल, मध्य प्रदेश, जीतू (33) पुत्र हरदयाल कुमावत निवासी हासपुरा श्रीमाधोपुर सीकर, सुभाष (28) पुत्र मालीराम मीणा निवासी हासपुरा श्रीमाधोपुर सीकर और रवि कुमार(17) पुत्र छोटूराम मीणा निवासी बुगाला गुढागौड़जी झुंझुनूं की मौत हो गई।
वहीं हादसे में दूल्हा विक्रम मीणा (25) पुत्र गोकुल मीणा निवासी उदयपुरवाटी झुंझुनूं, , मोनू (28) पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी उदयपुरवाटी, प्रभुदयाल मीणा (45) पुत्र जगराम मीणा निवासी मंडावर अलवर, नरेश कुमार (35) पुत्र मालीराम मीणा निवासी श्रीमाधोपुर सीकर, रामू (30) पुत्र सुवालाल मीणा निवासी नीमकाथाना, शंकर (35) पुत्र मालीराम मीणा निवासी श्रीमाधोपुर सीकर, छोटेलाल (45) पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा निवासी गुढागौड़जी झुंझुनूं और संदीप पुत्र ताराचंद गंभीर रुप से घायल हो गए। जीप में कुल 14-15 लोग सवार थे।
हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने निम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। रायसर थानाधिकारी रघुवीर ने बताया कि बारातियों की जीप मध्यप्रदेश से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी। ये लोग शहडोल जिले से दुल्हन लेकर झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।