पांच पुलिस ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ के अवार्ड से सम्मानित

0
51

जयपुर । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को ‘‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ के अवार्ड से सम्मानित किया।

सितम्बर माह 2025 का ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चिन्ह्रित कांस्टेबल सुमनेश ने पुलिस थाना खोह नागोरियान क्षेत्र के जेडीए पार्क की झाड़ियों के बीच छोड़े गये मृतक जगदीश नारायण के ब्लाईन्ड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी विजेन्द्र बसवाल को गिरफ्तार कराने व एक विधि से संघर्षरत् नाबालिग बालक को निरूद्व करवाने, घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन करवाने आदि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जिला पश्चिम के कांस्टेबल बाबूलाल ने पुलिस थाना भांकरोटा क्षेत्र में सितंबर में रात्रि अज्ञात चोर मन्दिर के शीशे को तोड़कर 400 वर्षों से भी अधिक पुराना मन्दिर में से राधा गोविंद जी, व लड्डू गोपाल जी की मूर्तियां, लगभग 11-12 किलो चांदी के छत्र, मंदिर की अलमारी में रखे नगद 85 हजार रुपये, दान पात्र में से लगभग 2 लाख रुपये की चोरी की वारदात में सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर वारदात करने वाले मुल्जिम कुन्दन मल्ला, अनिल मल्ला, रघुवीर मल्ला, हाकिम मल्ला को गिरफ्तार कर मुल्जिमान के कब्जे से भगवान की मूर्तिया व बहुमुल्य रूपयो के भगवान के आभूषण व दानपात्र मे रखे पैसे बरामद किया गया है तथा घटना को कारित करने में उपयोग में लिए गए वाहन ट्रक को जब्त करवाने एवं वारदात को खोलने में अहम भूमिका निभायी।

जिला उत्तर के कांस्टेबल मुकेश चन्द पुलिस थाना विद्याधर नगर ने शातिर वाहन चोर मोहम्मद शाहिद कुरेशी उर्फ शानू को गिरफ्तार कर करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा कर मुल्जिम के कब्जे से 07 मोटरसाईकिलें बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

जिला दक्षिण के कांस्टेबल मुकेश पुलिस थाना, विधायकपुरी ने थाने में दर्ज मुक़दमें में 10 हजार हजार के ईनामी बदमाश को फोटो के आधार पर विभिन्न कच्ची बस्तियों मे दबिश देकर जोरहाट आसाम में, असमिया भाषा न आने पर भी, जोरहाट में मौजूद राजस्थानियों से सम्पर्क बनाकर उनकी सहायता से भाषायी बाध्यता को दूर कर, अथक प्रयास कर गिरफ्तार करने का महत्वपूर्ण काम किया। कांस्टेबल धर्मवीर यातायात शाखा दक्षिण ने वीटी रोड न्यू सांगानेर रोड पर तैनात रहते हुये भारी बरसात के दौरान आमजन को सुगम यातायात प्रदान करने व यातायात को सुगम संचालन में देर रात्री तक ड्यूटी कड़ी मेहनत व लगन से किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here