बस स्टैण्ड के प्लेटफार्म और बसों में घूमते पांच संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

0
136

जयपुर। सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के प्लेटफॉर्म पर चैन स्नेचिंग, जेब तराशी की वारदात को अंजाम देने वाले नौ संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि शहर में विभिन्न त्योहारों के अवसर पर बस स्टैंड पर यात्रियों के साथ बैंग ,मोबाइल पर्स ,चेन स्नेचिंग की होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने सिंधी कैंप बस स्टैण्ड पर संदिग्ध अवस्था में घुमते शरीफ (30) निवासी शहीद इन्द्रा कॉलोनी भट्टा बस्ती , शाहरुख (27) निवासी इंदिरा कॉलोनी, शहजाद (38) निवासी इंदिरा कॉलोनी, किशनलाल (25) निवासी ग्वालियर (एमपी) व करण ठाकुर (41) जोरावरसिंह
गेट मेहरा बस्ती निवासी को गिरफ्तार किया है।

डिकॉय ऑपरेशन में एक लपका गिरफ्तार

पर्यटक थाना पुलिस ने देशी-विदेशी पर्यटकों की सुरक्षार्थ अवैध गाईड (लपकों) के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर एक लपकें को पुरानी विधानसभा के सामने ,आमेर रोड से गिरफ्तार किया है। उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि देश-विदेश से भ्रमण पर आने वाले सैलानियों की पहली पसंद जयपुर है।

त्योहारों पर यहां काफी तादाद में देशी-विदेशी भ्रमण करने के लिए आते है। उन्हें अवैध गाईड परेशान करते है। त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने लपकों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन चलाया । पुलिस डिकॉय ऑपरेशन के तहत अब तक 13 लपकों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को चंचल सिंह (39) निवासी जयसिंहपुरा खोर निवासी को गिरफ्तार किया है।

शराब के नशे में मदहोश नाकाबंदी तोड़ कर भागे तीन शराबी गिरफ्तार

सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने खासाकोठी पुलिस के नीचे शराब के नशे में नाकाबंदी तोड़ कर फरार होने वाले तीन युवकों को हिरासत में लेकर वाहन जब्त किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि रात्रिकालीन नाकाबंदी में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के निर्देश जारी किए थे।

बताया जा रहा है कि सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने खासाकोठी पुलिया के नीचे नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार डिवाईडर को टक्कर नाकाबंदी तोड़ कर भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने रजिस्ट्रेश नंबर के आधार पर पुष्पेंद्र कुमार रविंद्र कुमार और देशराज को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here