पांच हजार वर्गफीट जमीन अतिक्रमण मुक्त कराकर कराई चारदीवारी

0
235
Five thousand square feet of land was freed from encroachment and a boundary wall was constructed
Five thousand square feet of land was freed from encroachment and a boundary wall was constructed

जयपुर। मुरलीपुरा के दादी का फाटक बाईपास स्थित नेशनल हाईवे अथोरिटी की करीब पांच हजार वर्ग फीट जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर चारदीवारी करा दी गई है। विकासनगर नागरिक समन्वय समिति और स्थानीय पार्षद के लगातार प्रयासों से यह असंभव सा लगने वाला कार्य लंबे समय बाद संभव हुआ है। अब यहां पौधरोपण की योजना बनाई जा रही है।

विकासनगर नागरिक समन्वय समिति के अध्यक्ष हाकिम सिंह शेखावत ने बताया कि सात साल संघर्ष कर इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर थी। यहां बजरी, रोड़ी सहित भवन निर्माण सामग्री डालकर अतिक्रमण किया जा रहा था। नेशनल हाईवे अथोरिटी और जिला कलेक्टर से बार-बार मिलकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई।

नेशनल हाईवे अथोरिटी ने यहां एक बार पत्थर की फेसिंग करवाई मगर अतिक्रमियों ने उसे भी गिरा दिया। इस पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलकर शिकायत की। तब जाकर यहां पत्थर की मजबूत दीवार बनाई गई। यह भूखंड दो भागों में है। दोनों भूखंड के चारदीवारी की गई है। स्थानीय पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे अथोरिटी के अधिकारियों से मिलकर यहां पार्क विकसित करने की योजना है। जल्दी ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलकर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

बनना था सर्किल:

उल्लेखनीय है कि इस जमीन पर कभी सर्किल बनना था, लेकिन ऊपर हाईटेशन लाइन होने के कारण प्रोजेक्ट स्थगित हो गया। बाद में इस जमीन पर अतिक्रमण हो गया। कई लोगों ने दुकाने और मकान बना लिए। हालांकि दुकाने और मकान अभी भी बने हुए हैं। फिलहाल अधिकांश भूखंड पर चारदीवारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here