जयपुर। 77वें गणतंत्रता दिवस पर पिंकसिटी प्रेस क्लब में अध्यक्ष मुकेश मीणा की अध्यक्षता में प्रातः 11.30 बजे झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा ने देश की आजादी पर अपने विचार व्यक्त किए।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ने अपने उद्बोधन में पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा सुविधा एवं विषम परिस्थिति में पत्रकारों के लिए विशेष कोष की स्थापना होने पर बल दिया। उन्होनें कहा कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी क्लब के बेहतर संचालन एवं पत्रकार हित में कार्य कर रही है।
पत्रकारों के साथ क्लब कर्मचारियों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हम हर परिस्थिति में क्लब के साथ है। क्लब का पारिवारिक महौल बेहतर हुआ है। इस बार क्लब में कैलेण्डर कार्यकम समय पर पूरे हुए। होली स्नेहमिलन एवं प्रेस प्रीमियर लीग-2026 का आयोजन भी किया जाएगा। क्लब की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है।
क्लब महासचिव ने मुकेश चौधरी ने बताया कि 77वें गणतंत्र दिवस महोत्सव पर क्लब सदस्यों ने राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीतों से राष्ट्रीय त्यौहार मनाया। इस अवसर पर क्लब कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा ने पत्रकार कल्याण कोष एवं 1991 से अब तक के प्रेस क्लब इतिहास एवं संचालन में सहयोगी कार्यकारिणी का उल्लेख किया। उन्होनें कहा कि हम सभी पत्रकार हित में मिलकर कार्य करना होगा। पत्रकारों का सामुहिक दुर्घटना बीमा पुनः सुचारू हो। पूर्व में भी सामूहिक दुर्घटना बीमा से हमारे पत्रकार सार्थियों को क्लेम राशि मिली है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा, राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव ललित शर्मा, हरीश गुप्ता, रोशनलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर भार्गव, दीपक सैनी, अनिता शर्मा, निखलेश कुमार शर्मा, उमंग माथुर, विकास आर्य, पूर्व कोषाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, गिरिराज गुर्जर एवं पूर्व सुनिल शर्मा, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, श्याम माथुर, विष्णुदत्त शर्मा, सुरेन्द्र जैन पारस, प्रेम शर्मा, रिचा शुक्ला, अजीत सिंह शेखावत, के.जे. श्रीवत्सन, दशरथ सिंह, विजय शर्मा किक्की, सैयद शाहनवाज अली, नमोनारायण अवस्थी, राजकुमार गुप्ता, आशा पटेल, नीलम मुंझाल, गोपाल गुप्ता, मुकेश जैन, चन्द्र मोहन मारोठिया, हरिकृष्ण झा, राजेन्द्र शर्मा राजू चाचा, लोकेन्द्र सिंह, विश्वनाथ दीक्षित, राहुल गोस्वामी, रामानुज पंचौली, अत्री कुमार दाधीच सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे।




















