जयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण कराने व थाना इलाका क्षेत्र में शांति बनाए रखने तथा अपराधियों में भय कायम रखने के लिये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ई कम्पनी 92 बटालियन और जयसिंहपुरा थाना पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने राशि डोगरा डूडी ने बताया की लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण कराने व क्षेत्र में शांति बनाए रखने तथा अपराधियों में भय कायम रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम जयपुर उत्तर रानु शर्मा के सुपरविजन और बीएसएफ ई कम्पनी 92 बटालियन के प्रभारी एसएस शेखावत के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों और पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर के जवानों ने मानबाग, सुपर बाजार,सब्जी मंडी,शारदा कॉलोनी,मानपुर सड़वा,श्याम वाटिका,नंद वाटिका,लालवास,जामिया नगर विस्तार नाई की थड़ी हुए सायपुरा सहित संपूर्ण इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च के माध्यम से जवान लोकसभा आम चुनाव में भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दे रहे है।
इस फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में लोग इस देखने के लिए जमा हो रहे है। लोगों में उत्सुकता पैदा हो गई कि जयपुर में ऐसा क्या हो गया कि पुलिस व बीएसएफ फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है। इसमें करीब बीएसएफ फोर्स फोर्स के बीस से तीस अधिक जवान व बडी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भी भाग ले रहे है।
जानकारी के अनुसार यह फ्लैग मार्च इस लिए की गई है कि पुलिस व बीएसएफ फोर्स के जवान इलाके के हर हिस्से को जान सके और जब कभी कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी कोई बात सामने आए तो घटना स्थल की जानकारी के आधार पर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।




















