मां शारदे की पूजा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

0
242
Flood of devotion gathered in the worship of Maa Sharda
Flood of devotion gathered in the worship of Maa Sharda

जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी में सरस्वती पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसमें शहरभर से हजारों की संख्या में बिहार के निवासी शामिल हुए। भोजपुरी एवं मैथिली लोकगीत गायको ने पूरे समारोह को मां शारदे की भक्ति के रंग मे सराबोर कर दिया। सुबह मां शारदे की छह फीट से अधिक की प्रतिमा की विधिवत पूजा के बाद शुरू हुए कार्यक्रम पूरे दिन चले। इस दौरान भक्ति गीत, नाटक मंचन समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव चंदन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिशंकर झा, कोषाध्यक्ष सुरेश पंडित, संजीव मिश्रा, सुशील कुमार सिन्हा, अरविंद ओझा, शेषनाथ तिवाड़ी समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान महापौर मुनेश गुर्जर, भाजपा नेता सुमन शर्मा, यूबी निदेशक अजयपाल सिंह, एडवोकेट अर्चना झा, सतीश चंद अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोगों को उनके समाज मे योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here