श्री श्याम भजनोत्सव में सजी फूल बंगला श्रृंगार झांकी

0
88
Flower bungalow decoration tableau decorated in Shri Shyam Bhajanotsav
Flower bungalow decoration tableau decorated in Shri Shyam Bhajanotsav

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से टोंक रोड देव नगर सामुदायिक केंद्र में श्री श्याम भजनोत्सव का आयोजन हुआ। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि लखदातार का फूलों का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजनों का शुभारंभ हुआ पुष्प वर्षा के बीच भजन गायक अमित नामा, राज राठौड़, रश्मि ओझा, शुभम शर्मा ने दरबार में कर्णप्रिय भजनों से वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया ।

“कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है” साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा” । “मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ बालमा सहित अनेक भक्तिमय भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमते रहे । कीर्तन में अनवरत पुष्प वर्षा इत्र वर्षा भक्तों के द्वारा होती रही । संस्था के सदस्य विकास अग्रवाल विशाल जैन गजेंद्र जैन राजकुमार अग्रवाल ने सभी भजन कलाकारों और अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया । महाआरती के बाद भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here