गीता गायत्री मंदिर में सजी फूल बंगला झांकी

0
132
Flower bungalow tableau decorated in Geeta Gayatri Mandir
Flower bungalow tableau decorated in Geeta Gayatri Mandir

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में गायत्री जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ । मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह 41 ब्राह्मण विद्वानों ने सवा लाख गायत्री महामंत्र जाप किया । अनुष्ठान संपन्न कर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में दशांश 12500 आहुतियां अर्पित की । इस दौरान यज्ञ के आसपास का स्थल धूम्र से सुगंधित हो गया ।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ की परिक्रमा पूजा अर्चना की। इस मौके पर गायत्री माता का सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार कर मनोरम झांकी सजाकर ऋतु फलों का भोग लगाया। गायत्री माता की महाआरती हुई जिसमें चांदी की टकसाल ठिकाना मंदिर काले हनुमान जी गोपाल दास महाराज, योगेश महाराज ,शुक्र संप्रदाय पीठ आचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज, प्रवीण बड़े भैया, घाट के बालाजी मंदिर के सुदर्शनाचार्य महाराज, नहर के गणेश जी जय कुमार महाराज ,मानव कुमार ,कावंटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्याम मंदिर के महंत पं. लोकेश मिश्रा ,आचार्य राजेश्वर , संदीप तिवारी महापौर कुसुम यादव अजय यादव युवा यादव महासभा महासचिव डॉक्टर एसपी यादव सहित अनेक गणमान्य लोग महाआरती गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित हुए। महाआरती के साथ दो दिवसीय गायत्री जयंती-गंगा दशहरा महोत्सव का विधिवत समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here