नवदुर्गा शक्तिपीठ फाउंडेशन के 17वा पाटोत्सव मे मां भगवती बाल गोपाल की सजी फूल बंगला झांकी 

0
594

जयपुर: नवदुर्गा शक्तिपीठ फाउंडेशन के तत्वाधान में शनिवार को 17वा मां भगवती और बाल गोपाल का पाटोत्सव भगवती धाम मे मनाया । सद्गुरु जय  महाराज के सानिध्य में पीतल फैक्ट्री खंडाका  हाउस  में  माता  का  भव्य दरबार  सजाया ।  शनिवार प्रातः पंचामृत से अभिषेक कर नाना प्रकार के फलों और सुगंधित द्रव्यों से  अभिषेक हुआ । माता को नवीन पोशाक धारण करा कर सुहाग की वस्तुएं  अर्पित की । मां भगवती बाल गोपाल की फूल बंगला झांकी सजाकर  शीतलता प्रदान करने वाले व्यंजनों का भोग लगाया । संत महंतों के सानिध्य में माता की महाआरती दुर्गा सप्तशती के पाठ हवन यज्ञ पूजा हुई । इस मौके पर भजन संध्या आयोजित हुई । गायक कलाकारों ने एक से एक रचना सुना कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

 तेरे दरबार में आकर खुशी मिलती है जिंदगी मिलती है लोगों को हंसी मिलती है ।

 चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है । 

जैसे  भजनो  पर  भक्तों  ने  नाच  कर अपनी हाजिरी  लगाई । इस मौके पर सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज प्रवीण बड़े भैया काले हनुमान मंदिर के योगेश भैया जय भैया घाट के हनुमान मंदिर के सुदर्शनाचार्य  महाराज निर्मलानंद जती महाराज सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा पंडित सुभाष शर्मा, एसएनजी ग्रुप के सत्यनारायण गुप्ता , चांदपोल  व्यापार  मंडल  सचिव घनश्याम भूतड़ा  मौजूद रहे । महाराज  के द्वारा श्याम बाबा पदयात्रा सेवा समिति के लोगों को सम्मानित किया। आयोजन में पधारे संत महंतों का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित  किया।  माता के महाभोग की  प्रसादी  का  भोग लगाकर हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here