पश्चिम राजस्थान में नजर आने लगा कोहरा, श्रीगंगानगर में छाया घना कोहरा

0
239

जयपुर। प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। बदलते मौसम के बीच पश्चिम राजस्थान में शनिवार को कोहरा नजर आया। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, घड़साना और रायसिंह में घना कोहरा छाया। इससे विजिबिलिटी काफी कम रह गई। प्रदेश के 25 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 11.4 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही।

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तोड़गढ़, डबोक, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, संगरिया, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और माउंट आबू का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे रहा। आगामी दिनों में इस पारे में और गिरावट आने की संभावना है। प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क होने के साथ हवा की स्पीड कमजोर हो गई है। इससे इन एरिया के शहरों में सुबह-शाम एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल भी बिगड़ रहा है। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। 37 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 24 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर का रात का पारा गिरा, आया 20 से नीचे

जयपुर के रात के पारे में गिरावट आई है। जयपुर का रात का पारा 1.5 डिग्री गिरकर 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे रात में सर्दी में इजाफा हुआ है। जयपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में शनिवार को हल्की हवाएं चली और सुबह जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा भी नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here