जेकेके में 5 जुलाई को लोक गायन संध्या: रामकुमार मालूणी और समूह के कलाकार देंगे प्रस्तुति

0
195

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से मधुरम के अंतर्गत लोक गीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 5 जुलाई को शाम 7 बजे रंगायन सभागार में प्रस्तुति का आयोजन होगा। इसमें मालपुरा टोंक से आने वाले रामकुमार मालूणी और समूह के कलाकार अपनी सुरीली आवाज का जादू दिखाएंगे। यह कार्यक्रम केन्द्र की ओर से जुलाई माह में चलने वाली श्रृंखला जुलाई झनकार का हिस्सा है। जुलाई झनकार में मानसून को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। गौरतलब है कि केंद्र की ओर से लोक कलाओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हाल ही कबीर वाणी की प्रस्तुति में इंदौर के राजमल मालवीय और जैसलमेर के महेशाराम मेघवाल समूह के कलाकारों में संत कबीर की सीख से सभी को सराबोर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here