जयपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर मंगलवार को जयपुर सहित पूरे देश में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते सभी सरकारी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा, जिससे बैंकिंग सेवाएं बाधित हो गईं। लगातार तीन दिनों के अवकाश के बाद चौथे दिन भी बैंक बंद रहने से आम ग्राहकों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
केंद्र सरकार और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के साथ कई दौर की वार्ता के बावजूद मांगें पूरी नहीं होने पर यूएफबीयू ने देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया। जयपुर में विभिन्न बैंकों के बाहर ग्राहक बैंक खुलने की आस में परेशान नजर आए।
इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) भी शामिल है। एआईबीओए राजस्थान के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर में बैंक अधिकारी मंगलवार सुबह 11 बजे अंबेडकर सर्किल स्थित एलआईसी बिल्डिंग परिसर में धरना देंगे।
यूएफबीयू और बैंक कर्मचारी यूनियनों की प्रमुख मांगों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करना, पेंशन का अपडेटेशन, निजी बैंक कर्मचारियों के लिए पेंशन विकल्प, बैंकों में एफडीआई का विरोध, निजीकरण और बैंक विलय नीति की वापसी शामिल है।
हड़ताल के कारण जयपुर के सरकारी बैंकों में कैश जमा-निकासी, चेक क्लियरेंस, ग्राहक सेवाएं, ऋण संबंधी कार्य, दस्तावेज प्रक्रिया, डिमांड ड्राफ्ट सहित अन्य ऑफलाइन सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं। हालांकि, एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहीं, जिससे ग्राहकों को कुछ राहत मिली।
जयपुर में हड़ताल का सबसे अधिक असर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित अन्य सरकारी और सहकारी बैंकों पर देखने को मिला, जिनके ग्राहक सबसे अधिक प्रभावित हुए।




















