खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र

0
223
Food Safety Commissionerate receives world record certificate
Food Safety Commissionerate receives world record certificate

जयपुर। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के द्वारा खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा फूड बिजनेस ऑपरेटर्स के रिकॉर्ड निरीक्षण करने पर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन संस्था ने रिकॉर्ड दर्ज कर वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा है।

अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संपूर्ण राजस्थान में चलाए जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत विभाग के 97 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 2284 फूड ऑपरेटर्स का इंस्पेक्शन किया गया था। जो कि एक रिकॉर्ड है।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा इसे रिकॉर्ड बुक में शामिल कर खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को प्रमाण पत्र सौंप दिया है। विभाग के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ एवं आयुक्त इकबाल खान द्वारा इस पर हर्ष व्यक्त कर विभाग के सभी अधिकारियों सहित पूरी टीम को बधाई दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here