जयपुर। राजधानी जयपुर में खाद्य सुरक्षा टीम की ओर से मंगलवार को विभिन्न खाद्य व्यापार प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण एवं खाद्य नमूनाकरण की कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि चाकसू से लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, तिल का तेल, सरसों तेल, चाय पत्ती और पोहा का नमूना लिया गया और दुग्ध सहकारी समिति छांदेल कलां से भैंस का दूध, दुग्ध सहकारी समिति ढेर की ढाणी से मिक्स दूध, पुरोहित जोधपुर मिष्ठान भंडार कोटखावदा से मिश्री मावा, माँ भवानी जोधपुर मिष्ठान भंडार से सोया तेल, मिश्री मावा, मावा बर्फी, बेसन लड्डू का नमूना लिया गया। लिए गए नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।