खाद्य सुरक्षा टीम ने किया 3 हजार 775 लीटर मिलावटी घी सीज़

0
23

जयपुर। राज्य सरकार के “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत जयपुर जिले में गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने प्रतापनगर विस्तार, मुरलीपुरा स्थित एमएस राधेश्याम एंड सन्स पर छापा मारा और वहां से 3 हजार 775 लीटर मिलावटी घी सीज़ किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्थान डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने प्रतापनगर विस्तार मुरलीपुरा स्थित एमएस राधेश्याम एंड सन्स पर छापा मारा।

जांच के दौरान लगभग 3 हजार 775 लीटर मिलावटी हर्बल प्योर ब्रांड घी बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में फार्म मालिक रामकिशन ने स्वीकार किया कि यह घी 400 रुपये प्रति किलो की दर से मंगवा कर सप्लाई किया जाता था। मौके से 2 नमूने एफएसएस एक्ट के तहत लिए गए तथा शेष 3775 लीटर मिलावटी घी को सीज़ कर दिया गया। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश चेजारा, विनोद शर्मा और नरेंद्र शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here