खाद्य सुरक्षा टीम ने की तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई: अवधि समाप्त 1 हजार 976 पैकेट नमकीन नष्ट कर 675 लीटर घी किया सीज

0
98
Malaviya National Institute of Technology, Jaipur to hold its 19th convocation on Saturday
Malaviya National Institute of Technology, Jaipur to hold its 19th convocation on Saturday

जयपुर। राज्य सरकार के “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान को और प्रभावी बनाते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्थान डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम की ओर से शाहपुरा (जयपुर) क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान शिव ट्रेडिंग कंपनी, शाहपुरा पर कार्यवाही करते हुए घी ( आरएनए डेयरी मिल्क) का नमूना लिया गया। मौके पर रखे 675 लीटर घी को सीज किया गया।
लक्ष्मी वंदन स्टोर, शाहपुरा मंडी पर पैक्ड मिठाई का नमूना लिया गया तथा 1976 पैकेट नमकीन की अवधि समाप्त पाई गई, जिन्हें जनहित में नष्ट करवाया गया। अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी, शाहपुरा मंडी से मसालों के नमूने जांच हेतु लिए गए।

सभी नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने कहा कि जनस्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अमानक व असुरक्षित खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, नरेश कुमार एवं नरेंद्र शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here