जयपुरवासियों ने पहली बार भगवान पदमप्रभू की मोक्ष स्थली सम्मेद शिखर के मोहन कूट पर चढाया निर्वाण लाडू

0
285
Lord Padmaprabhu
Lord Padmaprabhu

जयपुर। जैन धर्म के छठें तीर्थंकर भगवान पदमप्रभू का मोक्ष कल्याणक दिवस रविवार को भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर जयपुर वासियों ने पहली बार भगवान पदमप्रभू की मोक्ष स्थली शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी में जयकारों के बीच मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रातः मंदिरों में पदमप्रभू भगवान के विशेष अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की गई। पूजा के दौरान निर्वाण काण्ड भाषा बोलकर मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया गया । आरती के बाद समापन हुआ।

राजस्थान जैन युवा महासभा एवं ऋषभ सेवा संस्थान के तत्वावधान में जयपुर से सम्मेद शिखर जी गये आठ दिवसीय धार्मिक यात्रा दल के सदस्यों ने भगवान पदमप्रभू की निर्वाण स्थली शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी पर्वत के मोहन कूट जहां से जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदमप्रभू मोक्ष गए थे, वहा पर निर्वाणोत्सव मनाया जाकर जयकारों के बीच मोक्ष कल्याणक का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया गया।

विनोद जैन के मुताबिक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा (बाड़ा) में आचार्य शशांक सागर महाराज, उपाध्याय विकसंत सागर एवं मुनि समत्व सागर महाराज ससंघ सान्निध्य में अध्यक्ष सुधीर जैन व मंत्री हेमन्त सोगाणी के नेतृत्व में प्रातः 7.00 बजे मूल नायक पद्मप्रभ भगवान की प्रतिमा के विशेष अभिषेक के बाद पूजा के दौरान जयकारों के बीच निर्वाण लाडू चढाया गया ।

तत्पश्चात जयकारों के बीच विशाल खड्गासन प्रतिमा के अति भव्य पंचामृत महामस्तकाभिषेक किए गए । दोपहर में झांझरी सभागार में 40 दिवसीय पदमप्रभू चालीसा का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। तत्पश्चात पदमप्रभ पूजा विधान का संगीतमय आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधीर जैन, मंत्री हेमन्त सोगानी, कोषाध्यक्ष राज कुमार कोठ्यारी, संयुक्त मंत्री जे एम जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।

इन जगहों पर भी हुए विशेष आयोजन

विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक श्री 1008 पद्मप्रभ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नेवटा में मूलनायक श्री 1008 पद्मप्रभ भगवान के स्वर्ण कलश अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात प्रात: 8:30 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। अभादिजैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, लालजी सांड का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर, तारों की कूंट पर सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,सेठी कालोनी मंदिर, सांगानेर संघीजी मंदिर, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज सहित शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में निर्वाणोत्सव मनाया गया। विनोद जैन ने बताया कि रुपाहेडी कला, काशीपुरा, निमोडिया, चाकसू के आदिश्वर धाम सहित कई मंदिरों में भगवान पद्मप्रभु के मोक्ष कल्याणक दिवस पर विशेष आयोजन संपन्न हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here