जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया और कॉलोनी में सनसनी फैल गई। परिजन उसे तुरंत उसे नीचे उतार एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां पर उचार दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस को विवाहिता के आत्महत्या के कारणा का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि गुर्जर की थड़ी स्थित बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती निवासी अंजली (19) पुत्री मोहन लाल ने सुसाइड किया है। करीब 7 महीने पहले उसकी शादी दिल्ली में हुई थी। शादी के बाद ससुराल में रहने के दौरान कुछ दिन पहले ही वह अपने पीहर आई थी। गुरुवार शाम को फैमिली मेंबर अपने-अपने काम में लगे थे।
शाम करीब सवा 7 बजे अंजली ने कमरा अंदर से बंद कर फंदा लगा लिया। गेट बंद देखकर परिजनों ने आवाज दी। गेट खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने धक्का देकर गेट खोला तो अंदर अंजली फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने तुरंत फंदे से नीचे उतार अंजली को एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।
इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शुक्रवार दोपहर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है।



















