जयपुर। महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा के निर्देशन में कालिका पेट्रोलिंग टीम द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले कॉल सेंटर में कार्यरत दिन-रात सेवा देने वाली बेटियों को राजकोप एप, हेल्पलाइन की जानकारी दी गई तथा सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए गए।
इसके बाद मेट्रो ट्रेन में एक कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों को महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बालकों से संबंधित अपराध, नवीन कानूनों के बारे में बताया गया। साथ ही साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 8764868200, पुलिस कंट्रोल नंबर 100/112 की जानकारी दी गई। यात्रियों को राजकोप सिटीजन एप डाउनलोड कर उसका उपयोग समझाया गया।
हवा महल पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यटकों को सेल्फ डिफेंस का लाइव डेमो दिया गया, जिसमें विदेशी पर्यटकों ने भी “सशक्त नारी – जिम्मेदारी हमारी” का संदेश दिया। सिटी पार्क में आमजन को महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े कानूनों, पुलिस सहायता व आत्मरक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा जागरूकता और अपराध-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना रहा।