जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की डूंगरपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए वन नाका कातरवास वन रेंज खैरवाडा जिला उदयपुर के वनरक्षक महेश कुमार मीणा व विजेश अहारी को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की डूंगरपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि वह और उसका पार्टनर मिलकर लकडी का व्यापार करते है। 29 नवम्बर को परिवादी ने फलासिया से ट्रक मे नीलगिरी व सेमल की लकड़ी भरकर गांव के ही चालक को ट्रक से ले जाकर खेरवाडा पहुंचाने है व उसके पार्टनर ने दूसरी गाड़ी को झाड़ोल से नीलगिरी की लकड़ी भरकर खेरवाड़ा भैरुलालजी सुथार के वहां ले जाने के लिए दोनों वाहन चालकों को पाबंद किया गया था। जिसका बिल भी था।
30 नवम्बर को दोनों को सूचना मिली की दोनो गाडी वन विभाग नाका कातरवास वालो ने पकड ली है और लकड़ी से भरी गाडी को बिना कोई कार्यवाही किये छोड़ने की एवज मे वन नाका कातरवास वन रेंज खैरवाडा जिला उदयपुर वनरक्षक महेश कुमार मीणा व विजेश अहारी रिश्वत मांग रहे है।
जिस पर एसीबी की टीम ने रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया। इसके बाद एसीबी डूंगरपुर के प्रभारी और पुलिस उप अधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए वनरक्षक महेश कुमार मीणा व विजेश अहारी को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।




















