फोरेक्स फेयर जयपुर में 21 नवंबर से:फोरेक्स फेयर 2025 का हुआ पोस्टर लॉन्च

0
132

जयपुर। हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, फर्नीचर और होम डेकोर उत्पादों की प्रतिष्ठित प्रदर्शनी फोरेक्स फेयर 21 से 24 नवंबर तक जयपुर में आयोजित होने जा रही है। इसका शुभारंभ “रोशनी” इवेंट के रूप में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद राव राजेंद्र सिंह ने किया।

अपने उद्घाटन संबोधन में जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद, राव राजेंद्र सिंह ने एक्सपोर्ट में उच्च गुणवत्ता और अनुपालन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “जब हम निर्यात करते हैं, तो हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता और मानकों का पालन करें, ताकि हमारे देश का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा हो। हमें भारत की सर्वश्रेष्ठ शिल्पकला, फर्नीचर, टेक्सटाइल और होम डेकोर उत्पादों को दुनिया के सामने प्रस्तुत करना चाहिए और यह दिखाना चाहिए कि हम उत्कृष्ट उत्पाद बनाने में सक्षम हैं।

एक्सपोर्ट मार्केट में अपार संभावनाएं हैं और सरकार इस दिशा में अनुकूल नीतियां लाने पर निरंतर कार्य कर रही है। “हम वैश्विक बाजार में अपना हिस्सा बढ़ा सकते हैं, और यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करें।

फॉरेक्स प्रेसिडेंट रवि उतमाणी ने फेयर को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, “इस बार फॉरेक्स फेयर पहले से कहीं बड़ा और बेहतर होगा। इसमें गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से विविध उत्पाद शामिल होंगे। हमारे साथ कई नए कलाकार और शिल्पकार जुड़ रहे हैं, जो अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे। हमें विश्वास है कि यह फेयर अत्यंत सफल रहेगा।”

फेयर के कन्वीनर,अतुल पोद्दार ने क्वालिटी और क्राफ्ट्समैनशिप के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “फोरेक्स फेयर केवल पारंपरिक कला को प्रोत्साहित करने का मंच नहीं है, बल्कि यह राजस्थान के लोगों के लिए मेड इन इंडिया उत्पादों की उत्कृष्टता का अनुभव करने का अवसर भी है। हम सभी को आमंत्रित करते हैं कि वे इस मेले में आएं और भारतीय कारीगरी की श्रेष्ठता को देखें, जो न केवल देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी, बल्कि एक विकसित भारत की शक्ति को भी प्रदर्शित करेगी।”

इस आयोजन को द थार ड्राई पोर्ट का सहयोग प्राप्त हुआ है, जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर, रुचिर पारेख ने सभी एक्सपोर्टर्स को आश्वासन दिया कि वे जयपुर के एक्सपोर्टर्स को प्रतिस्पर्धी दरों पर सुविधाएं प्रदान करेंगे, जिससे वे जयपुर ड्राई पोर्ट से ही माल भेज सकें और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल लॉजिस्टिक प्रक्रिया को तेज करेगा, बल्कि उसे अधिक कुशल भी बनाएगा।

द थार ड्राई पोर्ट का यह सहयोग जयपुर के निर्यात उद्योग को नई ऊर्जा देगा। फॉरहेक्स फेयर से बड़ी संख्या में दर्शकों के आकर्षित होने की उम्मीद है, जिससे यह आयोजन यादगार बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here