ई रिक्शा मजदूर यूनियन कांटा झोटवाड़ा का गठन

0
343
Formation of E-rickshaw workers union Kanta Jhotwara
Formation of E-rickshaw workers union Kanta Jhotwara

जयपुर। जयपुर ई रिक्शा मजदूर यूनियन झोटवाड़ा कांटा का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुकुर मंसूरी, उपाध्यक्ष सुमित नामदेव, संस्थापक अध्यक्ष विजय कुमार विजय शंकर शर्मा, महामंत्री जयपुर शहर पश्चिमी राजेश अवस्थी को नियुक्त किया गया। महामंत्री जयपुर शहर पश्चिम के राजेश अवस्थी ने बताया कि ई रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए इस यूनियन का गठन किया गया है।

यूनियन सवारियों के हित का ध्यान रखते हुए ,कई कड़े कदम उठाने जा रही है।जिसमें यदि कोई भी ई रिक्शा चालक सवारियों से किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार करते पाया जाता है तो यूनियन उसे बर्खास्त करेगी साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी,यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष विजय शंकर शर्मा ने बताया कि अभी तक ई रिक्शा चालकों को अपने जरूरी दस्तावेजों की जानकारी नहीं थी इसके लिए यूनियन एक विशेष अभियान चला कर ई रिक्शा चालकों को इसके लिए जागरूक करेगी,जिससे ई रिक्शा चालकों को किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़े।

ई रिक्शा चालक के पास बैठी मिली सवारी हो होगी कारवाई

उपाध्यक्ष सुमित नामदेव ने बताया कि यदि ई रिक्शा चालक के साथ कोई भी सवारी बैठी मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि राजस्थान परिवहन विभाग ई रिक्शा में पीछे वाली सीट पर चार सवारियां बैठने की अनुमति है। लेकिन पैसों के लालच में चालक आगे सवारी को बैठा लेते है । जिससे ई रिक्शा चालक वाहन का संतुलन खो बैठता है, और दुर्घटना होने का डर रहता है अगर ऐसा करने पर कोई भी पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here