सोलहवीं राजस्‍थान विधानसभा की गृह समिति का गठन

0
314

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष  वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्‍थान विधानसभा में गृह समिति का गठन कर सभापति सहित चौदह सदस्‍यों का मनोनयन किया है। विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा राजस्‍थान विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के नियम 249 के अन्‍तर्गत गठित गृह समिति में विधायक पुष्‍पेन्‍द्र सिंह को सभापति मनोनीत किया गया है। अध्‍यक्ष देवनानी ने समिति में विधायक  सुरेन्‍द्र सिंह राठौड,  श्रीचन्‍द कृपलानी, केसाराम चौधरी,  फूल सिंह मीणा,  संदीप शर्मा,  शोभा चौहान, जितेन्‍द्र कुमार गोठवाल,   महेन्‍द्र जीत सिंह मालविया,  अनिल कुमार शर्मा,  बृजेन्‍द्र सिंह ओला,    टीकाराम जूली, राजकुमार रोत और चन्‍द्रभान सिंह चौहान को सदस्‍य मनोनीत किया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव  महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा इस आशय का बुलेटिन जारी किया गया है।  

विधानसभा में पौषबडा आयोजन मंगलवार को

राजस्‍थान विधान सभा सचिवालय परिसर में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार 09 जनवरी को सांय पाँच बजे पौष माह के उपलक्ष्‍य में पौष बड़ा भोजन प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रसादी से पूर्व परिसर में स्थित शिव मंदिर में भव्‍य झांकी के श्रृंगार दर्शन, भजन कार्यक्रम और महाआरती का आयोजन होगा।

विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित इस समारोह में प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा विशिष्‍ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में विधान सभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी सम्‍मलित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here