सीकर में लघु उद्योग भारती की महिला इकाई का गठन

0
365

सीकर। एक समारोह में लघु उद्योग भारती की सीकर में महिला इकाई का गठन किया गया। लघु उद्योग भारती की सीकर में यह दूसरी ईकाई हैं। इससे पूर्व सीकर औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती की एक भौगोलिक इकाई 10 वर्षों से सक्रिय है। जयपुर आंचल में यह छठी महिला इकाई और कुल 51वीं इकाई के रूप में गठित हुई है।

लघु उद्योग भारती की सीकर महिला ईकाई गठन के इस कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्‍ज्‍वलन कर किया गया। जिसमें प्रकाश चंद अखिल भारतीय संगठन मंत्री लघु उद्योग भारती, अंजू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार गर्ग जयपुर आंचल अध्यक्ष, सुनीता शर्मा जयपुर आंचल महासचिव, कमल किशोर डोलिया अध्यक्ष सीकर ईकाई मंचासीन थे एवं डॉ. नागरमल गोयल नगर संघचालक राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ सीकर, उद्योग एवं वाणिज्य संस्थान की ओर से विकास सिहाग सीकर व नीमकाथाना जिला उपायुक्त तथा निजी सचिव धर्मेंद्र दाधीच एवं रिक्‍को की ओर से अनिल खंडेलवाल वरिष्‍ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, निधि चौधरी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अनेक उद्यमी, व्यापारी एवं उद्यमी मातृशक्ति कार्यक्रम में उपस्थिति रही।

दीप मंत्र व संगठन मंत्र के पश्‍चात् अतिथियों का सम्मान व परिचय कराया गया, सीकर इकाई अध्यक्ष कमल किशोर डोरिया द्वारा शब्दों से अतिथियों व आगंतुको का स्वागत किया गया, जयपुर आंचल महासचिव सुनीता शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। जयपुर आंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने एक सक्रिय ईकाई द्वारा करनीय छ: अनिवार्य कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए सीकर महिला इकाई के नए दायित्‍वों की घोषणा की, जिसमें अध्यक्ष सरोज रॉयल, सचिव ज्योति अग्रवाल व कोषाध्‍यक्ष हेमा पारीक का मनोनयन कर दुपट्टा पहन कर मंचासीन कराया गया ।

प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने महिला कार्य के महत्व को समझ कर प्रोत्साहित किया। अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में लघु उद्योगपति की स्‍थापना से 30 वर्ष की यात्रा का विवरण दिया, अतीत के भारत में उन्नत औद्योगिक स्थिति, एक परिवार एक उद्योग, स्‍वावलम्‍बी गांव पर प्रकाश डालते आत्‍मनिर्भर राष्‍ट्र की आवश्‍यकता को बताते हुए कहा कि सुरक्षित देश में ही व्यक्ति सुरक्षित है।

पंच प्रण सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, जल संरक्षण और नागरिक कर्तव्य का पालन सभी को करने का आव्‍हान किया। इसके बाद सभी नए सदस्यों को दुपट्टा पहन कर एवं प्रमाण पत्र लेकर सम्मान किया गया। नवगठित महिला इकाई की सचिव ज्‍योति अग्रवाल ने महिला ईकाई की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हम अधिक से अधिक महिलाओं को जोडकर उद्यमीता विकास के कार्य व सक्रिय ईकाई के करणीय कार्य करेगें। अध्यक्ष सरोज रॉयल द्वारा अतिथियों व आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here