बाढ़ पीड़ितों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर की राहत सामग्री रवाना

0
102
Former Chief Minister Ashok Gehlot flagged off relief material for flood victims
Former Chief Minister Ashok Gehlot flagged off relief material for flood victims

जयपुर। राजस्थान वक्फ बोर्ड जयपुर की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना की गई। राहत सामग्री से भरे ट्रक को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक रफीक खान और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के लोगों का स्वभाव हमेशा से मदद करने का रहा है। चाहे उड़ीसा की बाढ़ हो, गुजरात का भूकंप, केदारनाथ त्रासदी या केरल की बाढ़ हर आपदा में राजस्थान के लोग आगे आए हैं। उड़ीसा बाढ़ के समय उस वक्त भी राज्यवासियों ने 20–25 करोड़ रुपये राहत कोष में दिए थे। गुजरात भूकंप के दौरान राजस्थान सरकार ने हजारों ट्रक राहत सामग्री भेजकर हर संभव मदद की थी।

गहलोत ने वक्फ बोर्ड की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करना ही राजस्थान की पहचान है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक रफीक खान ने भी राहत सामग्री भेजने की इस पहल को सराहा और कहा कि संकट की घड़ी में राजस्थान की जनता हर बार देशवासियों के साथ खड़ी रही है।

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने बताया कि राहत सामग्री वक्फ बोर्ड की इकाइयों के सहयोग से एकत्र की गई है। जिसमें रोज़मर्रा के उपयोग की आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here