पूर्व उप मुख्यमंत्री पहुंचे जेटीएफ, बाघों को देख रोमांचित हुए पायलट

0
132
Former Deputy Chief Minister reached JTF
Former Deputy Chief Minister reached JTF

जयपुर। इंटरनेशनल टाइगर डे के मद्देनजर राजस्थान हेरिटेज आर्ट एंड कल्चरल फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केन्द्र में आयोजित जयपुर टाइगर फेस्टिवल (जेटीएफ) का मंगलवार को आखिरी दिन रहा। पूर्व उप मुख्यमंत्री टोंक विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने फेस्टिवल का दौरा किया। पायलट ने प्रदर्शनी में लगी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स की फोटोज का निरीक्षण किया।

बाघों की दुनिया के पहलुओं को तस्वीरों में देख पायलट रोमांचित हो उठे। उन्होंने वीआर और एआर तकनीक के जरिए बाघों की वर्चुअल दुनिया को भी देखा। इस दौरान मशहूर वाइल्ड लाइफ फिल्म मेकर एस. नल्लामुथु, टाइगर मैन दौलत सिंह शक्तावत, जेटीएफ फाउंडर पेट्रन धीरेन्द्र के. गोधा, जेटीएफ अध्यक्ष संजय खवाड़, सचिव आनंद अग्रवाल व अन्य वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे। चार दिवसीय फेस्टिवल में हजारों की संख्या में आगंतुक पहुंचे और बाघों की दुनिया का दीदार किया।

इससे पहले धीरेन्द्र के गोधा ने पुष्प गुच्छ देकर सचिन पायलट का अभिवादन किया। सचिन पायलट ने हर तस्वीर को बारीकी से देखा। इस दौरान पायलट ने कहा कि बाघ संरक्षण प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। जेटीएफ जैसे आयोजन इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। खास बात यह रही कि वीआर और एआर जैसी तकनीक के उपयोग से आगंतुकों को बाघों की दुनिया से साक्षात्कार करवाया जा रहा है। प्रदर्शनी में फ्री एंट्री रखने से बड़ी संख्या में छात्रों और हर वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में यहां हिस्सा लिया।

इन्होंने निभाई अहम भूमिका

पूर्व सांसद रामचरण बोहरा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने जेटीएफ में शिरकत की। अंतिम दिन बड़ी संख्या में छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इनमें विद्या आश्रम, बियानी गर्ल्स कॉलेज, रुक्मणि बिड़ला स्कूल, तारा मॉडर्न स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट स्कूल, एशियन वर्ल्ड स्कूल, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक कॉलेज के छात्र शामिल रहे। जेटीएफ को सफल बनाने में क्लार्क आमेर, सेफ एक्सप्रेस, वंडर सीमेंट, एस्क्वेयर एफएक्स स्टूडियो, एनएस पब्लिसिटी, स्पेक्टा ए आर एल, निर्मल वैकुंठ फाउंडेशन, अमाघाटी रिसोर्ट रणथंभौर, ब्यूटीफुल जयपुर, टाइगर डायरीज़, मसाला मिनिस्ट्री, कोड सिल्वर ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here