जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की नव-नियुक्त अध्यक्ष पूर्व मंत्री ममता भूपेश ने सोमवार को समारोह पूर्वक कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर तोतूका भवन जयपुर में आयोजित समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम, कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आज दोहरी खुशी का अवसर है कि पूर्व मंत्री ममता भूपेश ने प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग का कार्यभार ग्रहण किया है और विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम भी इस अवसर पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस का सबसे अच्छा संगठन बना है और यह संगठन आज जो सैकड़ो की संख्या में सामने कांग्रेस के योद्धा खड़े हैं जो हमेशा पार्टी के लिए संघर्ष करते हैं, यह संगठन उनके कारण बना है।
उन्होंने कहा कि आज देश में जो माहौल है वह सभी ने देखा है लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने संविधान बदलने की बात की थी और हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखा दिया कि संविधान कोई नहीं बदल सकता है, क्योंकि संविधान लोगों की आत्मा है और हमारा देश इस संविधान के आधार पर ही चलता है, केंद्र सरकार मनमर्जी से संविधान बदलने का कार्य नहीं कर सकती।
इसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को केवल 240 सीटों पर ही रोकने का काम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया था। उन्होंने कहा कि आज देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए राहुल गांधी ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ निकाल रहे हैं और पूरा देश ‘‘वोट चोर-गद्दी छोड़’’ का नारा लगा रहा है क्योंकि जिस वोट की आजादी हमारे संविधान में दी थी उसे बचाने के लिए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आज संघर्ष करना पड़ रहा है। जब तक आम आदमी स्वतंत्रता से अपना वोट नहीं देगा अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकेगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकेगा।
डोटासरा ने कहा कि ममता भूपेश किसी परिचय की मोहताज नहीं है। मंत्री के रूप में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा में माकूल जवाब देने का कार्य किया। सदन में कभी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हावी नहीं हो सके ऐसी कुशल नेत्री को अनुसूचित जाति विभाग की जिम्मेदारी सौंपना फक्र की बात है इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम साधुवाद के पात्र है कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस से सलाह कर ममता भूपेश को अनुसूचित जाति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होंने कहा कि अब ममता भूपेश की जिम्मेदारी है कि प्रदेश भर में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों के दुःख, दर्द में शामिल होकर पार्टी की बेहतरी के लिए कार्य करते हुए जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरे और पार्टी में लम्बे समय से कार्य कर रहे और सक्रिय कार्यकर्ताओं को अपनी टीम में जगह देकर अवसर प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के प्रत्याशी के रूप में आए थे तो बड़े-बड़े वादे किए थे, उन्होंने कहा था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देंगे, काला धन लाएंगे, 15-15 लाख रुपये सभी के खातों में डाले जाएंगे लेकिन जब दूसरा चुनाव आया तो 70 साल का हिसाब मांगने वालों ने अपने 5 साल का हिसाब नहीं दिया और सेना के शौर्य के पीछे छुपकर सत्ता हथिया ली और तीसरे चुनाव में 10 साल का हिसाब देने की बजाय केवल वोट चोरी और संविधान बदलने की बात की और मुश्किल से सत्ता में बैठे।
वोट चोरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता के सामने उजागर कर दिया है और अब पूरे देश में वोट चोर-गद्दी छोड़ का नारा लग रहा है। उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें एक ऊर्जावान और कांग्रेस के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम मिली है। अनुसूचित विभाग प्रदेशभर में कार्य कर सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को अपने विभाग के माध्यम से आगे लाने का कार्य करें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के सहयोग के लिए हमेशा खड़ी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान की रक्षा के लिए बनाए गए नियमों की रक्षा के लिए अनुसूचित जाति वर्ग हमेशा तैयार एवं तत्पर रहा है और संविधान की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता है। कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता आम लोगों के बीच जाकर आम जनता की बेहतरी के लिए और दुख तकलीफ को दूर करने के लिए कार्य करेंगे। इसमें कोई संकोच नहीं होगा कि 3 वर्ष के पश्चात कांग्रेस पार्टी प्रदेश में भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के दलित और पिछड़ों की एक आवाज पर उनके दुःखों और तकलीफों को दूर करने के लिए उनके साथ खड़ी मिलेगी।