जयपुर। राजस्थान में सरकारी सिरप पीने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना पर न मुख्यमंत्री ने कोई बयान दिया और न ही चिकित्सा मंत्री ने। इसके चलते कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि “क्या गरीब की मौत का इस गूंगी-बहरी सरकार में कोई मूल्य नहीं है? दवाई के नाम पर ज़हर नहीं बांटने दिया जाएगा।”
उन्होंने घोषणा की है कि इसके विरोध में रविवार सुबह 11 बजे वे अपने निवास खाचरियावास हाउस, मदरामपुरा से स्वास्थ्य भवन, सी-स्कीम तक पैदल मार्च निकालेंगे। खाचरियावास ने कहा कि यह जन आक्रोश पैदल मार्च भाजपा सरकार को चेताने के लिए होगा कि आम जनता के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।