पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का निधन

0
178
Former Rajya Sabha MP Ashk Ali Tank passes away
Former Rajya Sabha MP Ashk Ali Tank passes away

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का रविवार को निधन हो गया। जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सोमवार सुबह विद्याधर नगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

टांक के निधन के पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने शोक जतााया। गहलोत ने एक्स पर टांक के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अश्क अली के निधन का समाचार बहुत दुखद है। उन्होंने अपनी लम्बी राजनीतिक यात्रा में कई मुकाम हासिल किए। टांक एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन भी रहे थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेशभर में बहुत दौरे किए।

जिससे संगठन को मजबूती मिली। इस तरह के दौरे बहुत कम लोग कर पाते हैं। पार्टी ने जब भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी। उसका उन्होंने अच्छी तरह निर्वहन किया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद अश्क अली टांक पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से उपस्थित रहते थे। वह प्रार्थना करते है कि अल्लाह जन्नत में उन्हें आला मुकाम अता करे एवं परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here