जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से सम्बन्धित दर्ज प्रकरण में पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का भांजा विजय कुमार डामोर को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से सम्बन्धित दर्ज प्रकरण में पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का भांजा विजय कुमार डामोर निवासी डूंगरपुर जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया है। जो पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के अजमेर स्थित राजकीय निवास पर उनके निवास पर रहता था। आरोपित विजय कुमार डामोर ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में आवेदन किया था।
जहां तत्कालीन आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के पास उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की होने वाली लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों में उत्तर कुंजी तैयार करवाने की जिम्मेदारी थी। आरोपित बाबूलाल कटारा ने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा से करीब 35 दिन पूर्व तीनों दिवस की लिखित परीक्षा के प्रश्न उत्तर पेपर सेट अपने सरकारी आवास पर लेकर आये एवं आरोपित विजय कुमार डामोर से एक लाईनदार रजिस्टर में तीनो दिवस के प्रश्न उत्तरों की नकल करवाई तथा उक्त रजिस्टर की अन्य प्रतियां तैयार करवाकर अन्य आरोपियों को दी।
वहीं मूल रजिस्टर उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिये आरोपित विजय कुमार डामोर को दे दिया। जिससे तैयारी कर विजय कुमार डामोर ने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा दी। जिसे जांच पड़ताल करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में अब तक 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बीस ग्राम स्मैक सहित एक आरोपित गिरफ्तार
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए बीस ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शास्त्री नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए बीस ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित मोहम्मद इरफान निवासी संजय नगर भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में जानकारी कर रही है।