जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड आईआरएस के घर फायरिंग करने के मामले में पूर्व सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा व बाइक जब्त की है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने कर्जदार बनाने का बदला लेने के लिए कॉल पर धमकी देकर रंगदारी मांगना और रुपए नहीं देने पर फायरिंग करना कबूल किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड आईआरएस के घर फायरिंग करने के मामले में पूर्व सिक्योरिटी गार्ड भरत लाल उर्फ भरत सिंह मीणा (35) निवासी हिण्डौन सदर करौली हाल दादू दयाल नगर मुहाना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास एक देसी कट्टा व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक जब्त की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपनी पत्नी के साथ रिटायर्ड-आईआरएस के घर रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। रिटायर्ड-आईआरएस के घर से बाहर जाने पर घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पत्नी के साथ वह फरार हो गया था। मकान मालिक की ओर से बहुत ज्यादा गहने और रुपए चोरी का झूठा आरोप लगाकर बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।
जहां चोरी के मामले में पुलिस उसे व उसकी पत्नी को चेन्नई से पकड़ लाई। जेसी भेजने पर प्रकरण में जमानत करवाने में काफी पैसा खर्च हो गया। जमानत कराने को लेकर काफी कर्जा हो गया। वह कर्जदार बनाने का जिम्मेदार रिटायर्ड आईआरएस दिनेश दयाल को मानने लगा। बदला लेने के लिए 11 हजार 800 रुपये में देसी कट्टा और छह कारतूस खरीद कर लाया। पहले कॉल कर धमकाकर रुपए मांगे।
कोई रिस्पोस नहीं आने पर डराने के लिए घर के सामने फायरिंग की। जहां एक गोली गार्ड रुम के शीशे को तोड़कर अंदर चली गई। दूसरी गोली गेट के ऊपर होकर निकल गई। फायरिंग कर बदमाश पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर रुट चार्ट तैयार कर लोकेशन के आधार पर मुहाना स्थित घर पर दबिश देकर धर-दबोचा।