पूर्व केंद्रीय मंत्री बने बिहार समाज संगठन के मुख्य संरक्षक

0
551
Former Union Minister became the Chief Patron of Bihar Samaj Sangathan
Former Union Minister became the Chief Patron of Bihar Samaj Sangathan

जयपुर। बिहार समाज संगठन के विशेष शिष्टमंडल के सदस्य दिल्ली दौरे पर किया पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस से मुलाकातकी। जहां विशेष शिष्टमंडल के सदस्यों ने व्यापक स्तर पर समाज विस्तार पर चर्चा की गई।

बिहार समाज संगठन ने अपने आगामी कार्यक्रम को रूपरेखा देते हुए दिल्ली में अपनी शिष्ट मंडल के साथ जाकर बिहार के प्रख्यात नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस से मुलाकात की किया।

पशुपति कुमार पारस ने बिहार समाज संगठन के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों व आगामी रूपरेखा को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा व राष्ट्रीय महामंत्री चंदन मंडल एवं तमाम शिष्ट मंडल को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की मुख्य संरक्षक का दायित्व संभालने के स्वीकृति प्रदान की।

शिष्ट मंडल में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि शॉल, साफा एवं गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया और लोक जनशक्ति पार्टी मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष बिहारी को भी समाज की ओर से स्वागत व अभिनंदन सम्मान स्वरूप किया गया ।

शिष्ट मंडल के पदाधिकारी राम आशीष प्रजापति,चंदन रावत, सुनील शर्मा और बाबूलाल भारद्वाज आदि उपस्थित थे। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here