जवाहर कला केन्द्र में 12 जनवरी को पाक्षिक नाटक कामायनी का मंचन

0
472

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में 12 जनवरी को पाक्षिक नाट्य योजना के तहत नाटक कामायनी का मंचन किया जाएगा। डॉ. सुरेश प्रसाद रंगा निर्देशित नाटक जयशंकर प्रसाद की कहानी पर आधारित है। जिसका नाट्य रूपांतरण रमेश बोहरा ने किया है। सायं 6:30 बजे रंगायन में मयूर नाट्य संस्थान, जोधपुर के कलाकार मंच पर कहानी को साकार करेंगे। इसके बाद रंगकर्मी डॉ. चंद्र दीप हाड़ा निर्देशक डॉ. सुरेश प्रसाद रंगा के साथ नाटक पर चर्चा करेंगे।

इधर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 13 जनवरी को कृष्णायन में दोपहर 12:30 बजे संवाद प्रवाह का आयोजन किया जाएगा। ‘स्वामी विवेकानंद का दर्शन और साहित्य’ विषय वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ और वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. विद्या जैन विचार रखेंगे। युवा साहित्यकार तसनीम खान मॉडरेटर रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here