फोर्टी वुमन विंग का ‘मीट द वुमन ऑफ फोर्टी प्रोग्राम’

0
223
Forty Women Wing's 'Meet the Women of Forty Program'
Forty Women Wing's 'Meet the Women of Forty Program'

जयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) वुमन विंग की ओर से ‘मीट द वुमन ऑफ फोर्टी- कनेक्टिंग, सेलिब्रेशन एंड सिस्‍टरहुड’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मिसेज वुमन ऑफ राजस्‍थान निधि शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमको जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अपने आपस से शुरुआत करनी होगी।

इसके लिए सबसे पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। निधि ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और नियमित योग को मिसेज राजस्थान चुने जाने का राज बताया । फोर्टी वुमन विंग प्रेसिडेंट नीलम मित्तल ने कहा कि फोर्टी की इस ब्रांच का मकसद प्रदेश की महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जयपुर की वुमन एंटरप्रेन्योर्स के बीच एक दूसरे के बिजनेस को बढ़ाने के लिए कनेक्‍शन हो। इसके लिए आगे भी हम अगले 12 महीनों में 12 कार्यक्रम करेंगे।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे राजस्थान की महिला उद्यमियों को केंद्र और राज्‍य सरकार की महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में आरजे कार्तिक ने इंटेलेक्चुअल गेमिंग से सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम में वुमन विंग वाइस प्रेसिडेंट अदिति खंडेलवाल, रीना अग्रवाल, सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रजनी मेहता और वर्तिका जैन के साथ जयपुर की सभी प्रमुख महिला उद्यमियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here