केंटन फेयर में भाग लेने चीन पहुंचा फोर्टी का दल : 50 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल

0
368

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) का व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल चीन की यात्रा पर है।चीन में एशिया का सबसे बड़ा एक्सपो केंटन फेयर आयोजित किया जा रहा है। फोर्टी का दल इस फेयर में भाग लेने चीन पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल कर रहे हैं। फ्लोरेंट ग्रुप के निदेशक श्रेणिक चोपड़ा इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। फोर्टी ब्रांच कमेटी चेयरमैन प्रवीण सुथार, केसी जैन, अनूप सिंह, सूर्यकांत, निमीश मोदी, के साथ राजस्थान के 50 व्यापारी इस दल में शामिल हैं।

सुरेश अग्रवाल का कहना है कि इस 10 दिवसीय व्यापारिक यात्रा का मूल उद्देश्य चीन की उस मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्रणाली को समझना है। जिसके तहत चीन में उत्पादन लागत कम आती है। इस फेयर में पूरी दुनिया से मशीनें और उपकरणों के साथ नई तकनीक का प्रदर्शन किया जाता है। हमारा उद्देश्य है कि हम चीन से बेहतर मशीन और उपकरण लगाकर राजस्थान के निर्यात को बढ़ा सकें और चीन से आयात पर निर्भरता कम की जा सके।

इस दौरान एग्जीबिशन विजिट के साथ दूसरे देशों के व्यापारियों के साथ परस्पर व्यापार बढ़ाने के लिए कई बैठकें की जाएगी। इसके तहत चीन के झुहाई शहर में दो दिवसीय व्यापारिक सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विदेशी कंपनियों के साथ चर्चा कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here