पतासी बेचने वाले के परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

0
213
Four accused arrested for fatally attacking the family of a sweet seller
Four accused arrested for fatally attacking the family of a sweet seller

जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने पतासी बेचने वाले युवक और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार हथियार बरामद किए है। पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि गत 12 नवंबर को परिवादिया संगीता कुशवाहा पत्नी पूरन सिंह राज नगर विस्तार,गोनेर रोड निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि 11 नवंबर को पूरन सिंह तीन बजे के आसपास पतासी का ठेला लेकर अपने काम पर जा रहा था।

इसी दौरान सामने मकान में रहने वाले कुछ बदमाश प्रवृति के दिनेश ,हेमंत,गोलू और तीन चार अन्य लोग लाठी,तलवार ,डंडे लेकर आए और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने मारपीट के दौरा घर की महिलाओं के साथ भी गलत हरकतें कर उनकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया और उनके कपड़े फाड दिए। आरोपियों ने मारपीट के दौरान पति को जान से मारने की धमकी देकर मकान बेच कर भागने को कहा।

पीड़िता ने पुलिस को मारपीट के दौरान हुई पूरी घटना का वीडियों बना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच करते हुए आरोपी हेमंत (19) पुत्र रामेश्वर लाल, कच्ची बस्ती ,जेडीए कॉलोनी राजीव नगर निवासी, प्रिंस महावर (24) पुत्र रामेश्वर लाल, विकास बीदाव (24)पुत्र जगदीश जेडीए कॉलोनी निवासी ,व दिनेश महावर (29) पुत्र रामेश्वर लाल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तलवार,कुल्हाडी ,लोहे के सरिए और चैन चक्का बरामद कर लिया। पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here