जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने सुपारी लेकर मारपीट-तोडफोड करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद व सरिया,डंडों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। वहीं इस मामले में सुपारी देने वाले आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने सुपारी लेकर मारपीट-तोडफोड करने वाले दलीप यादव उर्फ डीके निवासी सरूण्ड जिला कोटपूतली बहरोड़,प्रदीप यादव निवासी प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड़,महेश यादव निवासी भाबरू जिला कोटपूतली बहरोड और शंकर मेघवाल निवासी बस्सी जयपुर हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और वहीं विष्णु मेहता निवासी मुकन्दपुरा भांकरोटा जयपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी एक गैंग के रूप में कार्य करते है तथा किसी भी व्यक्ति को धमकाने तथा मारपीट करने व उसके व्यावसायिक स्थानों मे तोड़फोड़ करने के लिए सुपारी लेकर काम करते है। आरोपी समस्त सुपारी सबंधित कार्य की बाते वाटसअप पर ही करते है तथा तय कीमत के अनुसार संबंधित व्यक्ति के साथ मारपीट कर देते है तथा धमकी देकर मौके से फरार होकर अपने अपने गांव चले जाते है।
गौरतलब है कि मानसरोवर थाना इलाके में 25 जनवरी को थाना इलाके में स्थित गोविन्दी द किचन रेस्टोरेन्ट में कुछ व्यक्तियों द्वारा मालिक तथा कर्मचारियों से मारपीट कर तोडफोड गई थी। साथ ही धमकी दी कि विष्णु मेहता से राजीनामा कर ले। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी विष्णु मेहता को दस्तयाब कर पूछताछ की तो सामने आया है कि दलीप यादव उर्फ डीके को उसने रंगदारी देकर मारपीट और तोडफोड की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी विष्णु मेहता गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया तथा रंगदारी गैंग दलीप यादव उर्फ डीके व अन्य साथियों की तलाश करते हुए गैंग के सरगना सहित चार आरोपियों को धर-दबोचा।




















