ऋणी के साथ मारपीट कर गाड़ी छीनने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

0
106
Four accused who assaulted a debtor and snatched his car were arrested
Four accused who assaulted a debtor and snatched his car were arrested

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 अप्रैल को एक ऋणी के साथ मारपीट कर गाड़ी छीनने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीनी गई गाड़ी भी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 अप्रैल को एक ऋणी राजेश शर्मा के साथ मारपीट कर गाडी छीनने वाले आरिफ खान निवासी हिण्डौन सिटी जिला करौली,अनवर अली निवासी मालपुरा जिला टोंक,किषन हंस निवासी मदनगंज जिला अजमेर और राहुल राज मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि परिवादी राजेश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी गाड़ी से जा रहा था और उसकी गाड़ी पर एयू बैंक से फाइनेंस था। साथ ही गाडी की दो किस्त बकाया चल रही थी। जहां फाइनेंस वाले लडको ने आकर उसके साथ लोहे के पाइपो व डंडों से मारपीट कर रास्ते में पटक कर गाड़ी लेकर चले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here