IPL मैच पर सट्टा लगाते चार सटोरिए गिरफ्तार

0
233
Four bookies arrested for betting on IPL matches
Four bookies arrested for betting on IPL matches

जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने कमिश्नरेट की डीएसटी साउथ टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैंच पर सट्टा लगाते बीकानेर के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीएसटी टीम ने सटोरियों के कब्जे से पांच लैपटॉप और 18 मोबाइल फोन बरामद किए है। डीएसटी टीम को सटोरियों के पास से करोड़ो का हिसाब भी मिला है।

डीएसटी साउथ के प्रभारी नंदलाल नेहरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की गोपी रेजीडेंसी ,स्वेज फार्म में कुछ बदमाश आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे है। सूचना पर महेश नगर थाना पुलिस और कमिश्नरेट की डीएसटी साउथ की टीम ने मौके पर पहुंची ।

जहां पर चौथी मंजिल पर एक कमरे में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए मनमोहन उर्फ मोंटी पुत्र त्रिलोक चंद जैन गंगा शहर बीकानेर निवासी ,रजनीश पंवार पुत्र राजकुमार माली गंगा शहर बीकानेर ,कन्हैया लाल पुत्र लूणा राम बीकानेर निवासी ,जगदीश पुत्र ओम प्रकाश माली गंगा शहर बीकानेर निवासी मिले । पुलिस ने चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और करोड़ो के सट्टे के हिसाब की पर्चियां बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here